₹350
डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर (14 अप्रैल, 1891-6 दिसंबर, 1956) निश्चित ही भारत के सर्वाधिक प्रभावशाली सपूतों में से एक हैं। उन्होंने सभी विवशताओं को दृढ़ निश्चय और कमरतोड़ मेहनत से पार करके कोलंबिया विश्व-विद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिस से डॉक्टरेट की डिग्रियाँ तथा लंदन से बैरिस्टर की उपाधि प्राप्त की। तदुपरांत भारत लौटकर अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, मानवविज्ञानी, शिक्षाविद्, पत्रकार, तुलनात्मक धर्म के विद्वान्, नीति-निर्माता, प्रशासक तथा सांसद के रूप में अनन्यासाधारण योगदान दिया और एक न्यायविद् के रूप में भारतीय संविधान के प्रधान निर्माता-शिल्पकार के रूप में महान् कार्य किया। इन सबसे परे वे एक महान् समाज-सुधारक, मानव अधिकारों के चैंपियन और पददलितों के मुक्तिदाता थे, जिन्होंने अपना सारा जीवन आधुनिक भारत की नींव रखने में तथा नए भारत की सामाजिक चेतना को जगाने में समर्पित कर दिया। सन् 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से विभूषित किया गया।
प्रस्तुत है डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रेरणाप्रद यशस्वी जीवन का दिग्दर्शन करानेवाली पुस्तक, जिसमें प्रश्नोत्तर के माध्यम से भारत निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया गया है।
________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
भूमिका — Pgs. 7
1. पारिवारिक जीवन — Pgs. 11
2. विद्यार्थी जीवन — Pgs. 29
3. व्यावसायिक जीवन — Pgs. 47
4. बौद्धिक जीवन — Pgs. 56
5. सामाजिक-राजनीतिक जीवन — Pgs. 64
6. धार्मिक जीवन — Pgs. 154
7. अंतिम यात्रा — Pgs. 168
उत्तर-सूची — Pgs. 176
पारिजात त्रिपाठी दो दशकों से टेलीविजन पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं और कई न्यूज चैनलों में संपादक व प्रस्तुतकर्ता के रूप में सेवाएँ देते रहे हैं। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों के भी अनेक टेलीविजन चैनलों में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने लंदन से प्रसारित प्रथम हिंदी चैनल को लॉञ्च करने का गौरव प्राप्त किया। ’90 के दशक में यू.एस. नेवी से ऑनरेबल डिस्चार्ज प्राप्त कर उन्होंने न्यूयॉर्क में टी.वी. पत्रकारिता की शुरुआत की और चैनल 9 के लिए ‘बीट एशिया’ पर अहम योगदान दिया।
संप्रति स्वयं निजी मीडिया कंपनी का संचालन।