₹600
देव गढ़वी पैशनप्रेन्योर मूवमेंट के संस्थापक,एक बिजनेस मेंटर, सर्वाधिक पढ़े जाने वाले लेखक,परोपकारी इनसान, सार्वजनिक वक्ता, प्रभावशाली व्यक्तित्व और अपने प्रयासों में सफल हुए करोड़पति हैं।
गढ़वी जी लोगों की पसंद को पहचानने और उससे जुड़ाकोई व्यवसाय खड़ा करने में उनकी मदद कर एक अरबलोगों के जीवन को बदलने के मिशन पर हैं।
देव ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मंचों,जैसे TEDx, जोशटॉक आदि को संबोधितकिया है और वह एक हाई प्रोफाइल ब्लॉगर भी हैं।
वह अमेजॉन की सर्वाधिक बिकने वाली दोपुस्तकों 80% माइंडसेट 20% स्किल्स और6 Sundays ए वीक लाइफ के यशस्वी लेखक हैं।
देव गढ़वी के विषय में कई प्रमुख मीडिया प्रकाशनोंऔर पत्रिकाओं, जैसे फोर्ब्स इंडिया, बिजनेस स्टैंडर्ड,बिजनेसवर्ल्ड, आउटलुक आदि ने विशेष रूप से लिखा है।
देव गढ़वी की जड़ें बहुत ही सादा पृष्ठभूमि से जुड़ी हैं। हालाँकि उनका जन्म और पालन-पोषण चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में हुआ। अपने जीवन के 33 वर्ष गंभीर बीमारी में बिताने के बाद एक दिन उन्होंने तय किया कि वे अपनी किस्मत अपने आप लिखेंगे और इस गंभीर बीमारी का इलाज जीवन भर के लिए करेंगे ।
उन्होंने न केवल अपने जीवन की कायापलट की, बल्कि दुनिया भर में हजारों की संख्या में लोगों के जीवन में बदलाव लाने में अपनी नंबर एक बेस्टसेलिंग पुस्तक '80% माइंडसेट 20% स्किल्स', वीडियो कोर्स, मेंटरशिप प्रोग्राम और केयर नेशन इनिशिएटिव्स से सहायता की ।
केवल 8 महीनों में देव गढ़वी अपनी नौकरी छोड़ दी और '6 संडेज ए वीक लाइफ' जीना शुरू किया; साथ ही TEDx वक्ता बने । वे भारत के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले इंफ्लुएंसर होने के साथ-साथ प्रैक्टिकल और अपने परिणामों को सिद्ध करने वाले धनवानों में शामिल हैं ।
अपने जीवन के इसी अनुभव को वे अपनी अप्रतिम पारदर्शिता व प्रामाणिकता के साथ अपने फॉलोअर्स के जीवन को बदलने के साथ '6 संडेज ए वीक लाइफ' को अपनाने में सहायता करते हैं ।