₹500
"यह पुस्तक मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा में इस वर्ष टॉपर यानी लाखों में हजार, हजार में एक बनकर राज्य प्रशासनिक सेवा- उपजिलाध्यक्ष (डिप्टी कलेक्टर) पद के लिए घोषित होने वाली चयन-सूची में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए तैयारी करने हेतु है।
आप इस पुस्तक का अध्ययन करते हुए मनचाही सफलता प्राप्त करने की व्यावहारिक विधि हस्तामलकवत् जानना चाहते हैं, ताकि उसे परीक्षा के लिए अपने बूते की जा रही तैयारी में प्रयोग कर सकें।
आप पुस्तक पढ़ने के दौरान राज्य सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के प्रति किंचित भी अपने मन में आश्वस्त होते हैं तो निश्चित जान लीजिए मित्र, यह पुस्तक आपके लिए है, आप ही के लिए लिखी गई है। इस पुस्तक को पढ़ते हुए आप अपने को टॉपर बनाने की युक्ति को जान-पहचान कर एक-डेढ़ साल अपनी तैयारी के दौरान व्यवहार में लाते हुए, वांछित सफलता के प्रति आश्वस्त हो सकेंगे। यही जानकारी / समझ /आश्वस्ति ही तो अंत'करण में उपस्थित सफलता के जनक आत्मविश्वास का जागरण है। यही आत्मविश्वास आपको अपने ही बूते की जा रही तैयारी के दौरान प्रतिदिन एक-एक कदम चलाते हुए, अंततः आयोग द्वारा घोषित राज्य सेवा परीक्षा की चयन सूची में प्रथम स्थान पर आपके नाम-रूप में प्रकाशित हो रहा होगा।"