₹300
"पिछले 200 वर्षों में शेयर बाजार सभी निवेश विकल्पों में अधिक रिटर्न देता है; जैसे बैंक बचत 4 से 6 प्रतिशत रिटर्न देती है और डाकघर व पी.पी.एफ. लगभग 8 प्रतिशत रिटर्न देते हैं। सोने-चाँदी की बात करें तो ये 9 से 10 प्रतिशत का रिटर्न देते हैं। अगर बात करें म्युचुअल फंड्स की तो ये 12 से 36 प्रतिशत तक का रिटर्न देंगे। यह भी शेयर मार्केट का ही हिस्सा है। अगर आप शेयर मार्केट के बारे में पढ़ते हैं और उसके अंतर्गत आते हैं तो आप आसानी से एक बार में 50 से 100 प्रतिशत तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप एक वर्ष में 50 से 100 प्रतिशत रिटर्न प्राप्त करने में सक्षम हैं तो आप 5 से 10 वर्षों में आसानी से वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैं। प्रस्तुत पुस्तक में इस विषय का सर्वश्रेष्ठ ज्ञान और अनुभव देने का प्रयास किया गया है। इसकी मदद से आप आसानी से शेयर बाजार से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
शेयर बाजार में युक्ति-बुद्धि से निवेश कर वित्तीय सफलता प्राप्त करने के गुरुमंत्र बताती उपयोगी एवं व्यावहारिक पुस्तक।"
शेयर मार्केट के बहुचर्चित नाम और सफल रणनीतिकार श्री श्यामसुंदर गोयल ने शेयर बाजारों में निवेश करने के लिए आसान प्रणाली और सूत्र विकसित किए हैं। उनके छात्रों ने इनकी काफी प्रशंसा भी की है कि शेयर बाजार के बारे में समझना और पैसे कमाना बहुत आसान है। उन्होेंने कुछ सूत्र-सिद्धांत बनाए हैं, जो शेयर बाजार में सफल होने में आपकी मदद करेंगे। ये भारत में आसानी से काम करते हैं और बहुत सारी वर्कशॉप करने के बाद इन सिद्धांतों को पुस्तक के माध्यम से निवेशकों तक पहुँचाने की दृष्टि से उन्होंने यह व्यावहारिक पुस्तक लिखी है। उनके पास काम करने की समय-सीमा है जबकि पुस्तक की कोई सीमा नहीं है। यह किसी भी व्यक्ति के लिए आसानी से सुलभ हो सकती है। उनके लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है भारत के चारों कोनों में खूब सारे सेमिनार करना। ऐसी स्थिति में इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने अपना अनुभव, ज्ञान और दक्षता साझा की है ताकि पाठक और निवेशक इसमें दिए सूत्रों को व्यवहार में लाकर शेयर मार्केट में सही इन्वेस्टमेंट करकेकरोड़ों रुपए कमा सकें।
हर निवेशक के लिए एक आवश्यक पुस्तक।