₹800
प्रभात बृहत् हिंदी-अंग्रेज़ी कोश ' प्रभात व्यावहारिक हिंदी-अंग्रेज़ी कोश ' का बृहत् संस्करण है । द्विभाषी कोश की दो विशेषताएँ मुख्य मानी जा सकती हैं । एक यह कि स्रोत भाषा के शब्दों से सूचित होनेवाले अर्थो की अभिव्यक्ति करने में लक्ष्य भाषा के द्वारा चयनित शब्द पूर्ण रूप से समर्थ हों और दूसरे यह कि स्रोत भाषा के शब्दों के आदर्श प्रयोगों की झलक भी पाठकों को प्राप्त हो । यह दूसरी विशेषता भी वस्तुत उतनी ही महत्त्वपूर्ण है जितनी कि पहली ।
स्रोत भाषा के अधिकांश शब्दों के समानार्थी तो लक्ष्य भाषा में सुगमता से मिल जाते हैं, साथ ही उनके प्रयोग भी; किंतु ऐसे भी बहुतेरे शब्द हैं जिनके समानार्थी तो मिल जाते हैं, परंतु उनका प्रयोग करना टेढ़ी खीर होता है । फिर हर स्रोत भाषा में कुछ शब्द ऐसे भी होते हैं जिनके लक्ष्य भाषा में समानार्थी मिलते ही नहीं । इसके अतिरिक्त स्रोत भाषा के ऐसे शब्द भी होते हैं जिनके लक्ष्य भाषा के सुझाए हुए शब्द मूल शब्दों की विवक्षाएँ व्यक्त ही नहीं कर पाते या कुछ भिन्न विवक्षाएँ सूचित करते हैं । इस कोश में इन समस्याओं के समाधान का प्रयास भी किया गया है ।
पर्यायवाची शब्दों की अर्थच्छटाओं को दरशानेवाले समानार्थी प्राय उलझन खड़ी करते हैं । 300 से अधिक हिंदी पर्याय-मालाएँ उनके अंग्रेज़ी समानार्थियो के साथ परिशिष्ट में इस उद्देश्य से प्रस्तुत की गई हैं कि पाठक अपनी भाषा-संपदा के विशाल भंडार से अवगत होता रहे तथा अपने में भाषिक सौंदर्य की परख भी विकसित कर सके ।
विद्यार्थियों, शिक्षकों, लेखकों, पत्रकारों, विद्वानों तथा जीवन के अन्यान्य क्षेत्रों से जुड़े सभी लोगों के लिए पठनीय एवं संग्रहणीय कोश ।