₹500
तुम जानते ही हो कि बर्फ पानी का ठोस रूप होती है, अतः उसे भारी होकर पानी में डूब जाना चाहिए थाः परंतु वह तरल पदार्थ ठोस बनते हैं तो उनका आयतन घट जाता है और वे भारी हो जाते हैं लेकिन पानी के साथ ऐसा नहीं होता। जब पानी ठोस अवस्था के लिए जमकर बर्फ बनता है तो उसका आयतन घटने के बजाय बढ़ जाता है और वह पानी के तुलना में हलकी हो जाती है। इसलिए बर्फ पानी में तैरती रहती है।
—इसी पुस्तक से