₹75
• शांति के पक्षधर होने के बावजूद प्रधानमंत्री के रूप में अटलजी ने परमाणु परीक्षण कर पूरी दुनिया को अहम संदेश दिया था।
• ठंड के मौसम में बस लेकर लाहौर पहुँचकर अटलजी ने भारत-पाक रिश्तों में एक नई ऊर्जा पैदा की थी।
• आज भले ही अटलजी भौतिक रूप में हमारे मध्य न हों, लेकिन अपने ओजस्वी, तेजस्वी, यशस्वी विचारों के कारण वे सदैव हम भारतीयों के हृदय में रहेंगे।
• अपने राजनीतिक विरोधियों को भी अपना बना लेने में अटलजी माहिर थे। सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत कला उनमें थी।
• अपने विचारों की वजह से अटलजी देश ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय थे।
• अटलजी अपनी बोलने की कला से गंभीर माहौल को भी खुशनुमा बना देते थे।
• संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में दिए गए भाषण से अटलजी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग ही छवि बनी, जिसकी उनके राजनीतिक विरोधियों ने भी प्रशंसा की।
अपनी मर्मस्पर्शी लेखनी, ओजस्वी वक्तृत्वकला, संवेदनशील कविता, राजनीतिक दृढ़ता, अप्रतिम राष्ट्रनिष्ठा और प्रेरणाप्रद पारस्परिकता केकारण ही अटलजी बने अजातशत्रु।
भारत भूषण सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक गतिविधियों में एक प्रेरक शक्ति में रूप में अपनी पहचान रखते हैं। पिछले 20 वर्षों से प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर समृद्ध अनुभव केसाथ चुनाव प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण एवं उनकी सार्वजनिक पहुँच के कार्यक्रमों में विद्वत्तापूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
भारत भूषण शासकीय सेवा पृष्ठभूमि से हैं। वर्तमान में अनेक संगठनों एवं संस्थानों के विश्वसनीय परामर्शदाता के रूप में भी कार्यरत हैं। विभिन्न संस्थाओं में सामाजिक आधार पर राजनीति के लिए युवाओं एवं भावी राजनेताओं के प्रेरणास्रोत हैं।