₹200
यह पुस्तक कुछ ऐसे लोगों के विषय में है, जिनसे लेखिका अपने काम के दौरान मिली। परंपरागत अर्थों में भले न सही, मगर उनमें से हर कोई नेतृत्वकर्ता है। ऐसे महान् कर्मयोगी इस पुस्तक में हैं, जो जोखिम भरी स्थितियों में भी सफल नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरे और अपने आसपास के लोगों में प्रेरणा, ऊर्जा तथा विश्वास जगानेवाले बने। वे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने विषमताओं में संघर्ष किया। संसाधनों की कमी भी उनके लिए बाधक नहीं बन पाई। उनमें महिला कार्यकर्ता हैं; और उपेक्षित समुदाय की भी, जिन्होंने घरेलू हिंसा तथा लड़कियों को स्कूल न भेजने की प्रवृत्ति के खिलाफ अभियान चलाया। कुछ बड़े व्यावसायिक एग्जीक्यूटिव हैं, जिन्होंने विरोध का सामना करते हुए अपनी कंपनियों को सामाजिक जवाबदेही से जोड़नेवाला कठिन दायित्व चुना और आखिर में वे लोग हैं, जिनसे हम और आप रोज मिलते हैं। वे ऐसे लोग हैं, जो जीवन में अपनी पसंद की राह चुनकर अपने हिसाब से दुनिया को बदल चुके हैं।
प्रस्तुत पुस्तक हमारे भीतर की क्षमताओं को जाग्रत् करनेवाली है। सफलता के नए द्वार खोलनेवाली पठनीय पुस्तक।
______________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
भूमिका—वास्तव में या खास है — Pgs. 9
आभार — Pgs. 17
1. सेतु का निर्माण — Pgs. 21
2. असंभव से स्थानों से प्रेरणा — Pgs. 33
3. छिपा हुआ खजाना — Pgs. 44
4. मिशन चीन — Pgs. 56
5. कितना मिले कि अब लगे बहुत हो गया? — Pgs. 70
6. सलाम शेलोम! — Pgs. 83
7. विलियम वैब — Pgs. 100
8. कारोबार की भूमिका या हो? — Pgs. 107
9. प्रदर्शन के लिए — Pgs. 119
10. राहुल की पेंटिंग — Pgs. 129
11. आधार बदलना — Pgs. 142
12. पूरी नदी — Pgs. 148
संदर्भ — Pgs. 160
लिंडसे लेविन ‘लीडर्स क्वेस्ट’ संस्था की संस्थापक और प्रबंधन पार्टनर हैं। उन्होंने अपने को प्रेरक नेतृत्व और आर्थिक तथा सामाजिक विकास पर इसके प्रभाव की दिशा में केंद्रित रखा। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर लेविन ने 2001 में ‘नेतृत्वकर्ता की खोज’ संस्था स्थापित की। विश्व के कुछ मुद्दों का समाधान तलाशने के लिए हर विधा और क्षेत्र के नेताओं को जोड़ने के लक्ष्य को लेकर लेविन चौदह वर्षों से लगातार प्रयासरत हैं। फिलहाल वे ज्यादा समय कॉरपोरेट जगत् के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और उनके नेतृत्व दल के साथ काम करने में लगा रही हैं, ताकि कारोबार कंपनी के मूल्यों तथा परिवेश परिवर्तन की भूमिका और इसका मकसद जाना जाए।
लिंडसे लेविन अपने पति डेविड और तीन पुत्रों—जैक, जो तथा लुई के साथ लंदन में रहती हैं।
लेखिका की इस पुस्तक की बिक्री से होनेवाली आय ‘लीडर्स क्वेस्ट फाउंडेशन’ पंजीकृत संस्था को भेजी जाएगी।
www.leadersquest.org