₹175
प्राचीनकाल से ही भारतीय शैक्षिक प्रक्रियाओं में एकाग्रता-विकास को बहुत महत्त्व दिया गया। आश्रमों में आचार्य अपने शिष्यों को विविध योगाभ्यासों के जरिए एकाग्रता के गुर सिखाते थे। आधुनिक शिक्षा-प्रणाली में एकाग्रता-विकास के इस महत्त्वपूर्ण पक्ष की पूरी तरह से उपेक्षा कर दी गई है। हमने बच्चों के ऊपर सूचनाओं का बोझ बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नतीजतन बच्चों की उपलब्धि का स्तर नीचे आ गया है और वे महज रट्टू तोते बनकर रह गए हें। यदि हमें रटंत विद्या को छोड़कर सृजनवादी शिक्षा को प्रोत्साहित करना है तो यह आवश्यक है कि हम नवाचारी ढंग से सोचें। एकाग्रता-विकास में ही सृजनवादी शिक्षा की कुंजी है। बिना एकाग्रता के हम किसी कार्य में सफल नहीं हो सकते। सभी मनुष्य के लिए, चाहे वह दुनिया में किसी देश का निवासी हो या किसी पेशे में हो, एकाग्रता विकास की जरूरत रहती ही है। अतः यह आवश्यक है कि हम शिक्षा-पद्धति में एकाग्रता-विकास को सर्वाधिक महत्त्व दें।
पुस्तक में एकाग्रता-विकास के तरीके भी सुझाए गए हैं। कक्षा में आसानी से खेले जानेवाले खेलों और संपन्न किए जानेवाले कार्यकलापों के संबंध में भी पर्याप्त सुझाव दिए गए हैं। इन्हें घर में भी किया जा सकता है। अतः यह पुस्तक केवल विद्यालय जानेवाले बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि विद्यालय नहीं जा सकनेवाले बच्चों के लिए भी उपयोगी है।
जन्म :18 सितंबर, 1956, नारायणपुर, दरभंगा (बिहार)।
शिक्षा :एम.फिल. (भौतिक विज्ञान), भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी, सृजनात्मक शिक्षण के रूप में नई शिक्षण विधि पर शोध, मॉडल विकास एवं प्रसार के लिए समर्पित, भावनात्मक नियंत्रण के विकास हेतु ‘आदृष्टि योग’ का विकास।
प्रकाशित पुस्तकें :‘क्रिएटिव लर्निंग : ए हैंडबुक फॉर टीचर्स एंड ट्रेनर्स’, आर्ट ऑफ डेवलपिंग कंसेंट्रेशन, डेवेलप कंसेंट्रेशन, डेवलपिंग माईंड (5 भाग), एक्सप्लोरिंग नेचर (5 भाग, संपादन), एजुकेशन फॉर डेमोक्रेसी, अभिवंचितों का शिक्षाधिकार—एक सृजनात्मक प्रयोग, प्रायोगिक गतिविधियों का एक समुच्चय, प्रायोगिक समाज विज्ञान (4 भाग), नन्हीं शबरी, किशोरी शबरी, तपस्विनी शबरी, सृजनात्मक गणित (प्रकाशनाधीन)।
शिक्षण सामग्रियों का विकास :कंसेंट्रेशन डेवलपमेंट किट, सृजनात्मक गणित से संबंधित शैक्षिक उपकरण, समाज विज्ञान के लिए प्रायोगिक शैक्षिक उपकरण।
‘ब्लैक हॉल,’ शिक्षा, संस्कृति आदि से संबंधित विषयों पर सम्मानित शोधपत्र/लेख आदि का नियमित रूप से पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन; समसामयिक विषयों पर काव्य-लेखन तथा उनका पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन। टेलीविजन, कवि-सम्मेलनों आदि में नियमित काव्य पाठ।
E-mail: vijoyprakash@gmail.com
Blog: vijoyprakash.in
facebook.com/vijoyprakash