मेजर जनरल ए.के. शोरी भारतीय डाक सेवा के 1982 बैच के अधिकारी हैं, गत 22 वर्षों तक वे सेना डाक सेवा कोर में कार्यरत रहे। संप्रति चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल के रूप में भारग्रहण करने से पूर्व सेना डाक सेवा कोर के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे। इन्होंने भारत और विदेशों में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों/पाठ्यक्रमों में भाग लिया है। अभी तक चार पुस्तकें लिखीहैं। हाल ही में इनकी चौथी पुस्तक ‘वाय आर वी लाइक दिस’ का विमोचन हि.प्र. विश्वविद्यालय के उपकुलपति ने किया।
प्रस्तुत पुस्तक अंग्रेजी में लिखित ‘द सेवन शेड्स ऑफ रामा’ का हिंदी अनुवाद है, जो श्रीराम के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर जनमानस के हृदय-परिवर्तन का एक प्रयास है।
जनरल शोरी की अध्यात्म में गहरी रुचि है, हमेशा नया सीखते रहने का उत्साह है, साथ ही एक कुशल खिलाड़ी तथा विचारक के रूप में इनकी विशिष्ट पहचान है।