Prabhat Prakashan, one of the leading publishing houses in India eBooks | Careers | Events | Publish With Us | Dealers | Download Catalogues
Helpline: +91-7827007777

A. Sivathanu Pillai

A. Sivathanu Pillai

ए. शिवताणु पिल्लै
प्रख्यात रक्षा प्रौद्योगिकीविद् तथा विश्व की सर्वोत्तम क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ के शिल्पी डॉ. अपातुकथा शिवताणु पिल्लै का इसरो और डी.आर.डी.ओ. में भारत के प्रक्षेपण व्हीकल तथा मिसाइल कार्यक्रमों (एलवीएम) का चार दशकों का समृद्ध अनुभव रहा है। उन्हें भारत के एयरोस्पेस सिस्टम में ‘प्रौद्योगिकी लीडर’ के रूप में ख्याति मिली। अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं के कौशलों की नैटवर्किंग एवं बहु-परियोजना पर्यावरण, उद्योग एवं अकादमियों में इनके दीर्घ अनुभव के कारण अति  महत्त्वपूर्ण  एवं  संवेदनशील प्रौद्योगिकी की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ। इसके परिणामस्वरूप मिसाइल, जल के भीतर सेंसर आदि अनेक प्रणालियों तथा सफल अनूठे उद्यम ‘ब्रह्मोस’ का विकास हुआ। ब्रह्मोस ब्रांड को भारतीय वायुसेना में सफलतापूर्वक प्रमुख प्रहारक अस्त्र के रूप में शामिल किया गया। श्री पिल्लै ने अनेक पुस्तकें लिखीं, जिनमें कई डॉ. ए.पी.जे. कलाम के साथ मिलकर लिखी गई हैं। भारत तथा विदेशों में अनेक अकादमिक संस्थाओं ने उनके वैज्ञानिक योगदान का सम्मान किया तथा उन्हें ‘डॉक्टर ऑफ साइंस’ की उपाधि से अलंकृत किया, प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया, है, जिनमें भारत सरकार के ‘पद्मश्री’ एवं ‘पद्म विभूषण’ तथा रूसी फेडरेशन के ‘ऑर्डर फ्रेंडशिप’ प्रमुख हैं

 

Books by A. Sivathanu Pillai