मूल नाम : श्याम लाल शर्मा।
जन्म :17 मई, 1937 को गाँव-बीकानेर, जिला-रेवाड़ी, हरियाणा में।
शब्द-यात्रा :1962 में गीत-गजल लेखन में पदार्पण।1967 में हास्य-व्यंग्य कविताओं का देश-विदेश में सस्वर काव्य-पाठ। आकाशवाणी तथा दूरदर्शन से प्रसारित। लगभग सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित।
प्रकाशन : ‘भज प्यारे तू सीताराम’, ‘घाट-घाट घूमे’, ‘अभी हँसता हूँ’, ‘अब तो आँसू पोंछ’, ‘भैंसा पीवे सोमरस’, ‘ठाठ गजल के’, ‘रेत पर जहाज’, ‘अनछुए हाथ’, ‘खोल न देना द्वार’, ‘जय ‘मैडम’ की बोल रे’। हरियाणवी फीचर फिल्म (रंगीन) ‘छोटी साली’ के गीत-कहानी का लेखन तथा निर्माण कार्य। पुरस्कार-सम्मान : ‘ठिठोली पुरस्कार’, ‘काका हाथरसी पुरस्कार’, ‘टेपा पुरस्कार’, ‘मानस पुरस्कार’, ‘व्यंग्यश्री पुरस्कार’, ‘यथासंभव’ ‘काव्य गौरव’, ‘काका हाथरसी सम्मान’, ‘नरेंद्र मोहन सम्मान’, ‘हरियाणा गौरव’ सम्मान तथा ‘अट्टहास शिखर सम्मान’ प्राप्त। इसके अलावा लायंस क्लब, दिल्ली, अखिल भारतीय नागरिक परिषद् तथा राष्ट्रपति द्वारा अभिनंदन।
विदेश-यात्रा : थाईलैंड, सिंगापुर, मस्कट, दुबई।