अमित दुबे एक जाने-माने साइबर क्राइम अन्वेषण विशेषज्ञ हैं। आई.आई.टी. खड़गपुर से शिक्षा प्राप्त सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित भारतीय पुलिस और जाँच एजेंसियों को अपनी सेवाएँ देते हैं। उनकी पहली पुस्तक ‘Return of the Trojan Horse : Tales of Criminal Investigation’ साइबर क्राइम की सच्ची घटनाओं पर आधारित पहली ऐसी किताब है, जो खासी लोकप्रिय रही। अमित Red FM चैनल पर ‘हिडन फाइल्स’ नाम से एक रेडियो कार्यक्रम भी करते हैं, जिसमें
वे साइबर क्राइम की रोचक कहानियाँ सुनाते हैं।