बेस्टसैलर लेखक अंकित फाडिया ऐसे युवा टेक्नोक्रेट हैं, जिन्हें कंप्यूटर, गैजेट्स तथा प्रौद्योगिकी से जुड़ी हर चीज के साथ नए-नए प्रयोग करना पसंद है। वे पिंग नेटवर्क के लिए ‘गीक ऑन द लूज’ शो के मेजबान रहे हैं तथा एम.टी.वी. की ‘व्हॉट द हैक?’ नामक लोकप्रिय सीरीज से भी संबद्ध रहे। इन कार्यक्रमों में उन्होंने प्रौद्योगिकी तथा इंटरनेट का अधिक-से-अधिक लाभ उठाने के टिप्स व तरकीब बताई हैं। उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की।
कंप्यूटर सुरक्षा (सिक्योरिटी) विशेषज्ञ के रूप में विख्यात अंकित फाडिया ने पच्चीस देशों में एक हजार वार्त्ताओं में भाग लिया है। उन्होंने भारत और चीन में 20,000 से भी ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित किया है। उन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने उन्हें ‘ग्लोबल शेपर’ चुना। उन्हें घूमना-फिरना पसंद है। अब तक वे सौ से भी अधिक विदेश यात्राएँ कर चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए उनकी वेबसाइट http://www.ankitfadia.com Îð¹ð´Ð