अरविंद पांडेय का जन्म 11 जुलाई 1988, तदनुसार आषाढ़ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी (प्रदोष ) को ग्राम-इटवाँ, पोस्ट-अमिलाई, चंदौली में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा गृह जनपद चंदौली में ही पूर्ण हुई। वीर
बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर
वाराणसी के हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय से विधि स्नातक
(LL.B.) की पढ़ाई पूरी की। तदुपरांत संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से आचार्य तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विज्ञान में परास्नातक (M.J.M.C.) की पढ़ाई पूरी की। समाचार पत्रों के लिए समसामयिक संपादकीयों का लेखन। सामाजिक क्षेत्र में रुचि होने के कारण युवावस्था से ही शिक्षक, शिक्षा और समाज विषयों पर क्षेत्रीय संगोष्ठियाँ कीं। युवा प्रतिनिधियों को जोड़कर युवा संवाद के माध्यम से देश भर में युवाओं को जोड़ा एवं ‘व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ के लिए प्रेरित किया।