आशुतोष शुक्ल
लखनऊ में रहनेवाले आशुतोष शुक्ल तीस वर्षों से पत्रकारिता में हैं। उनकी अभी तक तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं—पहली बनारस, दूसरी पत्रकारिता और तीसरी युवाओं पर। इतिहास, समाज और संस्कृति उनकी रुचि के विषय हैं। वह मानते हैं कि देश की अनेक समस्याओं का मूल उसकी दोषपूर्ण शिक्षा व्यवस्था में छुपा है और यही कारण है कि शैक्षिक परिसरों से लेकर बौद्धिक जुटानों तक भारत की परंपराएँ और प्राचीन इतिहास या तो उपेक्षित किए गए या फिर उनका शृंखलाबद्ध, संगठित और नियोजित उपहास उड़ाया गया। स्वतंत्रता पूर्व से आरंभ भारतीयों का आत्मसम्मान छीनने की यह दुर्भाग्य कथा जारी है। इससे लड़ना होगा...साहित्य, शिक्षा और रंगकर्म जैसे हथियारों से...