आशुतोष उज्ज्वल नाम है। राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र अमेठी धाम है। आप जज करें, इससे पहले बता दें कि तमाम महापुरुषों की तरह इनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा गाँव के पास के स्कूल में संपन्न हुई। उच्च शिक्षा के लिए विदेश यानी लखनऊ जाना पड़ा। वहाँ तीन साल अथक परिश्रम के बावजूद क्रिश्चियन कॉलेजवालों ने पास करके नहीं दिखाया। कानपुर यूनिवर्सिटी के एक ‘पास करानेवाले टीचर’ ने स्वतः संज्ञान लेकर फॉर्म भरवाया, इस तरह 6 साल में बी.ए. कंप्लीट हुआ। 22 वर्ष की बाल्यावस्था में विवाह, 24 वर्ष की अल्पायु में पापा बनने का सौभाग्य। घर का खर्च चलाने के लिए गाँव में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोली लेकिन ग्राहकों की उधारेच्छा के फलस्वरूप बंद करनी पड़ी। बनारस जाकर कुछ दिन गंगा किनारे पड़े रहे। कुछ इग्नोर करणीय काम वाम भी किया। उसके बाद दी लल्लनटॉप वेबसाइट में ‘लिखेगा नहीं तो मरेगा’ स्कीम के तहत लेखक और लैपटॉप पत्रकार का काम कर रहे हैं। इंगलिश और ज्योतिष से कट्टी है, इसलिए फ्यूचर टेंस के बारे में हर सवाल टाल जाते हैं।