हिंदी पत्रकारिता जगत में आशुतोष एक सुपरिचित नाम है। टी.वी. न्यूज में क्रांतिकारी बदलाव लानेवाली आजतक की मूल टीम के एक अहम सदस्य रहे आशुतोष वर्तमान में लोकप्रिय न्यूज चैनल IBN7 के मैनेजिंग एडीटर हैं।