अश्विनी कुमार
अश्विनी कुमार चोपड़ा का जन्म जालंधर में 11 जून, 1956 को हुआ था। घर में उन दिनों राजनीतिक सरगर्मियाँ व पत्रकारिता चर्म पर थी। अश्विनी कुमार चोपड़ा ने गुरुनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर से स्नातक तक की शिक्षा डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर में पढ़कर हासिल की और बाद में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से पत्रकारिता की स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्राप्त की। उन्हीं दिनों उनकी क्रिकेट में भी दिलचस्पी बढ़ी और वर्षों तक वह रणजी ट्राफी, ईरानी ट्राफी और दिलीप ट्राफी की टीमों में फ्रंट फुट पर खेले। वे पंजाब के पूर्व मंत्री और सांसद व पंजाब केसरी के संस्थापक संपादक रहे लाला जगतनारायण के पौत्र थे और उनके पिता पंजाब केसरी के संपादक और पंजाब के विधायक भी रहे। दोनों ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी शहादत दी और आतंकवाद के दौर में राष्ट्रविरोधी तत्वों ने दोनों को अपनी गोली का निशाना बनाया।
स्मृतिशेष : 18 जनवरी, 2020