विश्व-प्रसिद्ध अर्थशास्त्री बिमल जालान संप्रति रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर हैं। इससे पहले वह भारत सरकार में अनेक उच्च पदों पर कार्य कर चुके हैं, जिनमें मुख्य आर्थिक सलाहकार वित्त सचिव, योजना आयोग के सदस्य सचिव और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष पद शामिल हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा विश्व बैंक के मंचों पर कार्यकारी निदेशक के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।
बिमल जालान ने कलकत्ता एवं कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त की। फिलहाल वह विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से अध्यक्ष रूप में जुड़े हुए हैं7 इन संस्थानों में इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च और इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ शामिल हैं। उनकी कुछ प्रसिद्ध पुस्तकें हैं—‘इंडियाज इकोनॉिमक क्राइसिस : प्रोब्लम्स एंड प्रोस्पेक्ट्स पॉलिसी : प्रिपेयरिंग फॉर द ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी’।