पटना में पली-बढ़ी डॉ. बिंदा सिंह ने स्नातक की पढ़ाई पटना वीमेंस कॉलेज से की। एम.ए., एम.डी., पी.जी.डी.सी.पी. एवं क्लीनिक-साइकोलॉजी में पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त। पिछले दो दशक से साइकोथेरैपी (Psychotherapy) एवं काउंसिलिंग के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं।
समाज को नई दिशा देने के उद्देश्य से विगत एक दशक से अनेक प्रतिष्ठित हिंदी दैनिकों में इनके स्तंभ नियमित रूप से प्रकाशित हो रहे हैं। समसामयिक विषयों पर भी लेख एवं विचार राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में छपे हैं।
संप्रति डिस्ट्रिक्ट लीगल ऐड-कम-कंसीलिएशन की सदस्य हैं। दूरदर्शन, महिला हैल्पलाइन यू.एन.डी.पी. बिहार सरकार (कल्याण) से जुड़ी हैं। पटना के प्रतिष्ठित स्कूल एवं संस्थाओं में निःशुल्क प्रशिक्षण एवं काउंसिलिंग के माध्यम से समाजसेवा कर रही हैं।