डॉ. बी. एन. पाण्डेय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की शोधवृत्ति के अंतर्गत पटना विश्वविद्यालय से हिंदी में पी-एच.डी. प्राप्त की। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत हिंदी प्राध्यापक एवं सहायक निदेशक के रूप में कार्य करते हुए 25 वर्षों तक कोलकाता, इंफाल, चेन्नई एवं तिरुचिरापल्लि में हिंदीतरभाषी अधिकारियों व कर्मचारियों को हिंदी का प्रशिक्षण दिया। राजभाषा विभाग के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, गुवाहाटी, भोपाल एवं कोलकाता में सहायक निदेशक/उपनिदेशक के रूप में कार्य करते हुए पूर्वोत्तर, मध्य एवं पूर्व भारत के 16 राज्यों में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन का पर्यवेक्षण किया।
लेखन : अद्यतन हिंदी व्याकरण,
प्रयोजनमूलक हिंदी व्याकरण, कार्यालयीन पत्राचार एवं टिप्पणी लेखन, The Female Eagle, अद्यतन हिंदी-अंग्रेजी स्वशिक्षक (दो भागों में), मादा बाज़ (कहानी संग्रह)।