देवीप्रिया आंध्र प्रदेश के अलग हटकर कार्य करनेवाले ख्याति-प्राप्त पत्रकार हैं। साहित्य में भी उनका अच्छा नाम है। आधुनिक तेलगु काव्य में दस महान् समकालीनों में उन्हें शामिल किया जाता है। उनका जन्म गुंटूर में 15 अगस्त, 1951 को हुआ था। पढ़ाई आंध्र क्रिश्चियन कॉलेज में हुई। वे लोकप्रिय समाचार-पत्र ‘उदयम’, ‘आंध्र ज्योति’ और ‘स्काईलाइन’ के संपादकीय मंडल में रह चुके हैं। आपातकाल के समय सनसनीखेज पत्रकारिता के लिए मशहूर साप्ताहिक ‘प्रजातंत्र’ के संपादक भी रहे। दैनिक ‘हैदराबाद मिरर’ के भी वे मुख्य संपादक रहे। उन्होंने ‘बल्लादीर गड्डार’ के जीवन पर एक पूरी अवधि की डॉक्यूमेंटरी भी बनाई है। देवीप्रिया ने 24 घंटे के तेलगु समाचार चैनल ‘एचएम टीवी’ में भी दो साल तक सीनियर एडीटर के रूप में काम किया। संप्रति वे हैदराबाद में रहते हैं।