डॉ. ए. भवानी
जन्म 27 अक्तूबर, 1953 को पुणे महानगर में हुआ। तमिल, हिंदी, अंग्रेजी भाषाओं में दक्ष। प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज में हुई और उच्च शिक्षा—एम.ए., एम.फिल, अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं
पी-एच.डी. की पढ़ाई चेन्नई स्थित द.भा.हि.प्रचार सभा के उच्च शिक्षा और शोध-संस्थान में संपन्न हुई। सन् 1983 से 1988 तक मद्रास के आकाशवाणी में विविध भारती की उद्घोषिका रहीं। उसके उपरांत कई कॉलेजों में स्नातक स्तर के लिए प्रवक्ता का कार्य भी किया। 1988 से 1991 तक कोट्टयम् में हिंदुस्तान न्यूज प्रिंट लि. में हिंदी अधिकारी के पद पर कार्य किया। 1997 से 2014 तक अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्यापन किया। 2014 को सेवानिवृत्ति के बाद अभी मदुरै में ‘द अमेरिकन कॉलेज’ के हिंदी विभाग में पुनः सहायक प्रवक्ता के रूप में कार्यरत।
इनके मार्गदर्शन में 10 पी-एच.डी. के शोधार्थी और 55 एम.फिल. के शोधार्थी सफलतापूर्वक डिग्री प्राप्त करके विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में कार्यरत हैं। आठ पुस्तकें प्रकाशित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में 50 से अधिक शोधपरक लेखों का प्रकाशन। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने 2014 में ‘सौहार्द पुरस्कार’ से सम्मानित किया। अखिल भारतीय राष्ट्रवादी लेखक संघ की प्रांतीय संयोजिका हैं