डॉ. ए.के. सक्सेना का एक्यूप्रेशर से परिचय करीब 27 साल पहले एलोपैथिक फिजीशियन डॉ. दिलीप सक्सेना ने कराया था। उन्होंने इस पद्धति के जरिए अपने परिवार और मित्रों का इलाज करना शुरू किया। परिणाम बेहद उत्साहजनक रहे। रोटरी क्लब ऑफ इंडिया, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, यू.एन.डी.पी. (यू.एन.डब्ल्यू.ए.) आदि संस्थाओं ने डॉ. सक्सेना को मानव शरीर को राहत पहुँचाने का संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए मंच उपलब्ध कराया। वे कई प्रतिष्ठित अस्पतालों से जुड़े रहे हैं। अब तक उन्होंने समाज के तमाम वर्गों के 25,000 से ज्यादा मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया है, जो अलगअलग बीमारियों से पीडि़त थे। उन्होंने सैकड़ों लोगों को एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति अपनाने का प्रशिक्षण भी दिया है।