डॉ. अशोक चौधरी भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वे वर्तमान में बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री हैं। पूर्व में बिहार सरकार में शिक्षा, कारा, भवन निर्माण, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री भी रहे। सन् 2000 में पहली बार बिहार के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने और तत्कालीन सरकार के मंत्रिमंडल में कारा राज्यमंत्री बनाए गए।