डॉ. जी. एस. श्रीवास्तव का जन्म 3 दिसंबर, 1942 को अवध क्षेत्र के राय बरेली जनपद में हुआ।
बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लखनऊ विश्वविद्यालय से 1963 में भूविज्ञान विषय में एम.एस-सी.। कालांतर में भूवैज्ञानिक परीक्षा पास करने पर जून 1966 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में आ गए जहाँ 2003 तक सेवारात रहे और सर्वेक्षण के उप महानिदेशक के पद को गौरवान्वित किया। इस दौरान नीदरलैंड्स के प्रख्ऌयात आई.टी.सी. संस्थान की छात्रवृत्ति अर्जित कर पुनः एम.एस-सी. की डिग्री सुदूर संवेदन विधा में हासिल की और सर्वेक्षण की ओर से भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में समुचित योगदान देते रहे।
सेवा-निवृत्ति के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से शोध छात्र के रूप में पुनः संऌबद्ध हो गए और अंततः उन्हें वर्ष 2009 में वैदिक सरस्वती नदी पर भूवैज्ञानिक अनुसंधान पर पी-एच.डी. डिग्री प्रदान की गई। वह स्नातकोत्तर स्तर की भूसूचनिकी विषय की एक सुग्राह्य पाठ्यपुस्तक के लेखक भी हैं, संप्रति कई विश्वविद्यालयों में भूसूचनिकी विषय के पठन-पाठन पर अतिथि व्याऌख्याता के रूप में व्यस्त रहते हैं।