डॉ. मंगला अनुजा । 'स्वातंत्र्योत्तर हिंदी पत्र-पत्रिकाओं में व्यंग्य' पर शोध प्रबंध लिखने वाली डॉ. मंगला अनुजा ने ‘हिंदी पत्रकारिता में आधी दुनिया' (महिला पत्रकारिता) विषय का गहन अध्ययन किया है। हिंदी की पहली महिला संपादक हेमंतकुमारी देवी चौधरी' मोनोग्राफ (प्रभात प्रकाशन) को देशव्यापी सराहना मिली। ‘सुभद्राकुमारी चौहान' मोनोग्राफ (स्वराज संस्थान) ने सुभद्राजी की जन्मतिथि संशुद्ध करने का काम किया।
‘गांधी और गणेश' पत्रकारिता के संदर्भ में चर्चित अध्ययन रहा है। ‘छत्तीसगढ़ : पत्रकारिता की संस्कार भूमि' और ' भारतीय पत्रकारिता : नींव के पत्थर' इनके दो उल्लेखनीय प्रकाशन हैं।