डॉ. सचिन पाचोरकर नाशिक (महाराष्ट्र) के मराठा विद्या प्रसारक के.बी.टी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्राध्यापक हैं, जिन्हें व्यवस्थापन शास्त्र में पढ़ाने का एक दशक से भी ज्यादा का अनुभव प्राप्त है। मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में अपना मास्टर्स पूरा किया है। यूनिवर्सिटी ऑफ पूणे से सेल्फ एंप्लॉयमेंट विषय में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है। पिछले कई सालों से सामाजिक उद्यमिता क्षेत्र में उनका योगदान रहा है। नाशिक में 2015 के कुंभमेला में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने ‘कुंभथॉन’ उपक्रम शुरू किया, जिसके चलते नाशिक कुंभमेला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहँुचाने में विशेष मदद मिली।