भारत की अंतरराष्ट्रीय गुप्तचर एजेंसी रॉ में छब्बीस साल बिताने के बाद, जी.बी.एस. सिद्धू 1998 में स्पेशल सेक्रेटरी के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनकी पुस्तक ‘सिक्किम : डॉन ऑफ डेमोक्रेसी’ (1998) भारत के साथ 1975 में सिक्किम के विलय में उनकी भूमिका की चर्चा करती है, जब वह गंगटोक में रॉ के स्टेशन इंचार्ज थे।