डॉ. हर्ष वी. पंत लंदन के किंग्स कॉलेज में पढ़ाते हैं और वर्तमान में आई.आई.एम.बी. के विजिटिंग प्रोफेसर हैं। उन्होंने नॉट्रेडेम यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बाद जनवरी 2006 में लंदन के किंग्स कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग में काम करना प्रारंभ किया। वे किंग्स कॉलेज में विज्ञान एवं सुरक्षा केंद्र में भी एसोसिएट हैं। प्रोफेसर पंत का वर्तमान शोध परमाणु प्रसार तथा एशिया-प्रशांत सुरक्षा के मामलों पर केंद्रित है।
सन् 2009 में रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान ने अपने 44वें स्थापना दिवस पर ‘के. सुब्रह्मण्यम अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन रिसर्च ऑन स्ट्रेटेजिक एंड सिक्योरिटी इश्यूज’ प्रदान किया था। प्रोफेसर पंत को यह पुरस्कार सामरिक अध्ययन के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया था।