20 दिसंबर, 1938 को औरंगाबाद में जनमी जयवंती नवीनचंद्र मेहता राजनीति में अपना विशिष्ट स्थान रखती हैं। सन् 1962 में राजनीति में प्रवेश करने के बाद वे पहले पार्षद, फिर महाराष्ट्र विधानसभा की दो बार सदस्य रहीं, उसके बाद नौवीं, ग्यारहवीं व तेरहवीं लोकसभा की सदस्य रहीं। भारत सरकार में विद्युत् राज्यमंत्री के रूप में उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया। इस बीच वे अनेक संसदीय समितियों की सदस्य भी रहीं। गुजराती, मराठी, हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं में समान अधिकार रखनेवाली जयवंतीबेन ने सदैव सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखकर राजनीति की है—चाहे वह पिछड़े वर्ग के उत्थान का विषय हो; महिलाओं के शोषण और अत्याचार के विरोध का मामला हो; बढ़ती कीमतों के विरुद्ध आवाज उठानी हो; शिक्षा तथा स्वास्थ्य या सामाजिक सुविधाओं और कानून-व्यवस्था में सुधार की बात हो। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने अनेक महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया—वे भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहीं। 1975 में आपातकाल के दौरान उन्नीस महीने ‘मीसा’ में जेल वास किया।