Dr. K.B. Rai is presently working as a Consultant in New Delhi Municipal Committee (NDMC). He retired as Deputy Director, Administrative Reforms Department, Government of NCT of Delhi. Known for his keen interest and knowledge in the fields of Administrative Reforms, Good Governance and Right to Information, he directed the implementation of Delhi Right to Information Act, 2001 and Right to Information Act, 2005 in GNCT of Delhi. A Ph.D. in Public Administration from Punjab University and LL.B. from University of Delhi, he has co-authored a number of books and conducted more than 500 workshops and seminars on RTI.
के.बी. राय
दिल्ली सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग में सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। इससे पूर्व वे इसी विभाग में उपनिदेशक के पद पर सेवारत रहे। दिल्ली में सूचना का अधिकार अधिनियम-2001 लागू होने पर वे इस विषय में महत्त्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं। उन्होंने इस अधिनियम को लागू करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ-साथ श्री प्रकाश कुमार के साथ मिलकर अंग्रेजी में दो पुस्तकें भी लिखी हैं तथा कई कार्यशालाओं के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया है।