कृष्णमुरारी लाल श्रीवास्तव जन्म : 7 सितंबर, 1931
शिक्षा : एम.ए., बी.एड., साहित्यरत्न ।
अल्पायु में हो पिता का स्वर्गवास हो जाने से बचपन ननिहाल में ही बीता । नाना- नानी को आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इन्हें और इनकी माता कों परिवार के भरण-पोषण के लिए कठोर संघर्ष करना पड़ा ।
अध्ययन - अध्यापन के प्रति प्रारंभ मे ही अत्यधिक लगाव होने के कारण सन् 1956 में राजस्थान तहसीलदार सेवा में चयन हौ जाने के बावजुद राजस्व विभाग में नहीं गए । लगभग 39 वर्ष तक अध्यापन - कार्य से संबद्ध रहे। 30 सितंबर 1989 को 58 वर्ष की आयु में उपप्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्ति के उपरांत बाल मंदिर महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जयपुर में व्याख्याता और फिर प्रधानाचार्य बने। श्री भवानी शंकर शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय, नारायणपुर (अलवर) में भी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहे।
संप्रति : वर्तमान में लेखन-कार्य में प्रवृत्त हैं।
पता : 111/276, अग्रवाल फार्फ, मानसरोवर, जयपुर - 302020