के.आर. पांडे का जन्म 15 मार्च, 1943 को उत्तराखंड के एक छोटे से गाँव ढुंगाधारा, जिला पिथौरागढ़ में हुआ। मैट्रिक करने के बाद नौकरी की चाह में सन् 1961 में दिल्ली आ गए। अपने सेवाकाल में इन्होंने सर्वश्री प्रकाशवीर शास्त्री, अटल बिहारी वाजपेयी एवं पी.वी. नरसिंह राव के साथ कार्य किया तथा उनके साथ लगभग चालीस से अधिक देशों की यात्राएँ कीं। सैंतीस साल की सरकारी नौकरी के पश्चात् 31 मार्च, 2003 को लोकसभा सचिवालय से सेवानिवृत्त हुए। इन्होंने सेवानिवृत्ति के उपरांत अपने मित्रों एवं सहयोगियों के आग्रह पर लिखना प्रारंभ किया। इससे पहले संस्मरणात्मक पुस्तक ‘अतीत के कुछ पन्ने’ प्रकाशित हो चुकी है। एक दर्जन से अधिक कहानियाँ एवं लेख विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित।