के. संजय कुमार गुरुदीन 2005 बैच (केरल कैडर) के आई.पी.एस. अधिकारी हैं। केरल में और एन.आई.ए., लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के रूप में उनका कॉरियर शानदार रहा है। सामाजिक रूप से जागरूक पुलिस अधिकारी होने के कारण छात्रोंं को मादक द्रव्यों के सेवन तथा सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक कराते रहे हैं। हालाँकि, उनकी सबसे बड़ी चिंता हमेशा से ही ‘इंटरनेट और सोशल मीडिया के दुरुपयोग’ को लेकर रही है और प्रभावित बच्चों से उनकी बातचीत ने ही उन्हें इस पुस्तक को लिखने के लिए प्रेरित किया।