फ्रैंज काफ्का का जन्म 3 जुलाई, 1883 को प्राग, बोहेमिया में एक जर्मन यहूदी परिवार में हुआ था। वे बीसवीं सदी के सांस्कृतिक दृष्टि से प्रभावी लघु कहानियों और उपन्यासों के लेखक थे। उनकी रचनाएँ आधुनिक समाज के व्यग्र अलगाव को चित्रित करती हैं। काफ्का 20वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ लेखकों में से एक हैं। काफ्का की बहु-प्रचलित रचनाओं में से कुछ हैं—‘कायापलट’, ‘जाँच’, ‘एक भूखा कलाकार’, ‘महल’ आदि।
स्मृतिशेष : 3 जून, 1924।