वाराणसी में 26 अगस्त, 1953 को जनमे कर्मेंदु शिशिर हिंदी के प्राध्यापक हैं। उन्होंने उपन्यास, कहानी, लेख और समीक्षा आदि विविध विधाओं में कलम चलाई और अलग पहचान बनाई । हिंदी चर्चित पत्रिकाओं ' सार सुधा निधि ' ( दो खंड) ' मतवाला ' ( तीन खंड) और ' पहल ' ( तीन खंड) का विशेष अध्ययन उनके संपादन - कृतित्व का उल्लेखनीय पक्ष है ।