प्रोफेसर क्लॉस श्वाब विश्व आर्थिक मंच, सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष हैं। वर्ष 1998 में, उन्होंने सामाजिक उद्यमिता के लिए श्वैब फाउंडेशन की स्थापना की, जो सामाजिक उद्यमिता में ऐसी पहल की पहचान, मान्यता और प्रसार का प्रयास करता है, जिनमें इतनी क्षमता हो कि उन्हें वैश्विक स्तर पर लागू किया जा सके। एक प्रशिक्षित इंजीनियर और अर्थशास्त्री होने के साथ ही प्रोफेसर क्लॉस ने सर्वश्रेष्ठ अंकों के साथ फ्राइबर्ग विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में, स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की उपाधि, तथा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से नागरिक प्रशासन में मास्टर की डिग्री प्राप्त की। उन्हें अनेक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुके हैं