प्रतिबद्धता शिक्षा तथा सामाजिक कार्य-दोनों क्षेत्रों में बराबर है । उन्होंने स्थानीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अनुभव प्राप्त किया है । अब तक उन्होंने लगभग सौ पुस्तकों का लेखन किया है, जिनमें पाठ्य पुस्तकें, व्याकरण की पुस्तकें और सामाजिक विषयों से संबंधित पुस्तकें सम्मिलित हैं । हिंदी और अंग्रेजी में शिक्षा एवं सामाजिक विषयों पर सौ से अधिक लेख, कहानी, कविता और गीत विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित । ' चुभते काँटे ' कहानी-संग्रह तथा ' मन की बात ' दोहा-शतक के रूप में प्रकाशित । ' शिशु गीत ' तथा ' कथा गीत ' आकाशवाणी से प्रसारित । अनेक कहानियाँ पाठ्य पुस्तकों में सम्मिलित ।