लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ (सेवानिवृत्त) परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, सेना से बतौर चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ से रिटायर हुए। उन्होंने बतौर कोर कमांडर सन् 2016 में कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग की और उसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया। जम्मू व कश्मीर लाइट इन्फैंटी (सियाचिन) के आतंकवाद-रोधी विशेषज्ञ के तौर पर उन्होंने अपने पाँच दशक के कार्यकाल में जम्मू व कश्मीर एवं उत्तर-पूर्व में कई ऑपरेशंस किए। वे कमांडो इंस्ट्रक्टर के अलावा वियतनाम, कंबोडिया और लाओस में भारत के रक्षा प्रतिनिधि भी रहे।