मोहम्मद हामिद अंसारी अगस्त 2007 से भारत के उपराष्ट्रपति हैं।
डॉ. एस. राधाकृष्णन के बाद वे एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो इस पद पर लगातार दो बार निर्वाचित हुए। राज्यसभा के पदेन उपसभापति होने के साथ ही डॉ. अंसारी विश्व मामलों की भारतीय परिषद् तथा भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के अध्यक्ष, और दिल्ली, पंजाब तथा पुदुचेरी विश्वविद्यालयों के कुलपति भी हैं।
लगभग चार दशकों के राजनयिक कॅरियर में उन्होंने अफगानिस्तान, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत, ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में काम किया है। वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पश्चिम एशियाई और अफ्रीकी अध्ययन केंद्र तथा जामिया मिल्लिया इसलामिया में तृतीय विश्व अध्ययन अकादमी में विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं। वे अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय के उपकुलपति और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं।