ममता बनर्जी पश्चमि बंगाल की ग्यारहवीं तथा प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री हैं। तृणमूल कांग्रेस की संस्थापक व अध्यक्ष ममताजी अनेक सामाजिक तथा मानवाधिकार संगठनों से जुड़ी हुई हैं, जो समाज के गरीब, शोषित बच्चों व महिलाओं के लिए कार्य करते हैं। मानवाधिकारों की रक्षा उनकी प्राथमिकता है। वे केंद्रीय मंत्रिमंडल में रेलमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा खेल एवं युवा विभाग में राज्य मंत्री रह चुकी हैं।