विंग कमांडर डॉ. मनमोहन बाला ( से. नि.) का जन्म सन् 1935 में लखनऊ मे हुआ। सन् 1957 में लखनऊ से एम. एस- सी. फिजिक्स एवं सन् 1962 में इलाहाबाद से पी- एच. डी. करने के बाद भारत- चीन युद्ध 1962 से प्रेरित होकर देश सेवा हेतु भारतीय वायु सेना में कमीशन लिया। सन् 1965 एवं 1971 के भारत- पाक युद्धों में पदक प्राप्त किए। सन् 1979 -86 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की देहरादून स्थित इलेक्ट्रॉनिकी प्रयोगशाला (DEAL) मे महत्त्वपूर्ण कार्य किए। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकॉनामिक र्सार्वेसेज (RITES) की टीम में विशेषज्ञ ( दूर- संचार एवं राडार) की हैसियत से यमन के अदन एयरपोर्ट को उन्नत बनाने के सुझाव दिए। रुड़की इंजीनियारिंग कॉलेज, रुड़की ( भारत) एवं मिलिट्री इंजीनियारिंग कॉलेज, बगदाद ( इराक) मै विजिटिंग प्रोफेसर रहे।
राष्ट्रीय स्तर की पत्र- पत्रिकाओं में एक सौ पचास से अधिक तकनीकी तथा अन्य विषयों पर हिंदी एवं अंग्रेजी में लेख प्रकाशित। कविता, कहानी एवं नाटक का भी लेखन किया। हिंदी नाटकों में अभिनय एवं निर्देशन का भी अनुभव।
संप्रति : भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी कार्पोरेशन के वरिष्ठ परामर्शदाता एवं आई ई टी ई ( दिल्ली) के मानद् सचिव हैं।