मनमोहन दत्त का जन्म हरियाणा के पलवल जिले के मंडकोल में हुआ था। उनके पास रक्षा सेवाओं, कॉरपोरेट और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का 31 वर्षों से भी अधिक का व्यापक अनुभव है। रेडियो स्टेशन और टी.वी. पर नियमित प्रस्तुतकर्ता की भूमिका निभाने के साथ ही, मुक्त सेमिनारों, व्यक्तिगत परामर्श और वर्कशॉप में भी उनकी सक्रियता रहती है। भारतीय वायु सेना में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने अपनी तकनीकी और अकादमिक शिक्षा पूरी की। उन्होंने अपनी तीन हजार से अधिक कार्यशालाओं की सहायता से तीन लाख से भी अधिक लोगों के जीवन का कायापलट किया है। एम.एन.एच. न्यूरो ट्रेनिंग एकेडमी के संस्थापक के माध्यम से मानव जाति के स्वास्थ्य, धन और सुख की श्रीवृद्धि के लिए सतत सक्रिय हैं। उनका संदेश है—यदि व्यक्ति अपने मन से संवाद करना सीख ले तो उसका जीवन हमेशा के लिए बदल जाएगा।
वेबसाइट : www.manmohandutt.com • ई-मेल : manmohandutt23@gmail.com