अमेरिका में जन्मे विश्वप्रसिद्ध लेखक मार्क ट्वेन (जन्म 30 नंवबर, 1835) एक सफल व्यवसायी, प्रकाशक व लेक्चरर थे। अपनी विशिष्ट हास्य-विनोद से परिपूर्ण चुटीली शैली में उन्होंने अनेक लोकप्रिय रचनाएँ लिखीं, जिनमें ‘द एडवेंचर्स ऑफ टॉम सॉवर’ व ‘एडवेंचर्स ऑफ हकलबरी फिन’ प्रमुख हैं। वे प्रारंभ में अखबार के लिए भी नियमित लेखन करते थे। मार्क ट्वेन ने एक प्रिंटिंग प्रेस में टाइपसेटर के रूप में काम किया, रिवरबोट चलाई, शेयर मार्किट में भी खूब पैसा कमाया और गँवाया।
स्मृतिशेष : 21 अप्रैल, 1910।