Meena Shanker is a practicing cookery expert. She runs an institution of cooking and fine art i.e. music, dance, fabric painting, flower decoration etc. She has conducted several cookery demonstrations on health, low-calorie foods and microwave cooking. She has also served as cookery expert on microwave ovens to reputed companies. Her novelty in microwave cooking of recipes has been appreciated by prestigious publishing house in UK and India. Extensive travelling and interacting with different people and cultures has enhanced her cooking skills and ideas. She is superb and spontaneous in experimenting the food and strikes and wonderful balance in creating, beauty and taste to suit all palates. Providence has gifted her with an uncommon instinct and love for cooking which she delights in sharing. She firmly believes that the kitchen is a sacred place and cooking a sublime and elevating experience. She is married and blessed with two children. She is now settled in Kochi (Kerala).
मीना शंकर एक कुशल उद्यमी हैं । वे पाक एवं ललित कला यानी संगीत, नृत्य, बुनकर, चित्रकला, फूलों की सजावट आदि विषयों पर एक संस्था का संचालन कर रही हैं । उन्होंने स्वास्थ्य, निम्न कैलोरी युक्त भोजन एवं माइक्रोवेव कुकिंग पर कई प्रदर्शनियों का आयोजन एवं कुशल संचालन किया है । कई प्रतिष्ठित कंपनियों के लिए वे माइक्रोवेव ओवन पाक विद्या में विशेषज्ञ के रूप में काम कर चुकी हैं । प्रतिष्ठित प्रकाशनों द्वारा भारत एवं ब्रिटेन में नूतन पाक व्यंजनों के लिए वे काफी सराही गई हैं । विस्तृत यात्रा, विभिन्न लोगों एवं संस्कृतियों के संपर्क से उनकी पाक कुशलता एवं विचारों में समृद्धि हुई है । भोजन में नए अनुसंधान उनकी स्वाभाविक दक्षता को प्रतिबिंबित करते हैं । सुरुचि एवं सुंदरता का अनोखा समागम उनके व्यंजनों की विशेषता रही है । ईश्वर ने उन्हें पाक शास्त्र के प्रति प्रेम एवं अद्वितीय स्वाभाविक प्रवृत्ति वरदान के रूंप में दी है- और वे इसे दूसरों में बाँटने से आनंदित होती हैं । उनका यह दृढ़ विश्वास है कि रसोई एक पवित्र जगह है और भोजन निर्माण एक विशिष्ट आनंददायक अनुभव ।