मीनू त्रिपाठी
एम.ए. (हिंदी), एम.ए. (इतिहास) तथा बी.एड. की शिक्षा प्राप्त तथा शिक्षण व सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हिंदी साहित्याकाश की स्थापित सितारा मीनू त्रिपाठी सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई एक संवेदनशील और बहुमुखी प्रतिभा की धनी कहानीकार हैं। तीन कहानी-संग्रहों एवं तीन सौ पचास से अधिक कहानियों, बाल-कहानियों और लघुकथाओं के साथ वे समकालीन कहानीकारों में एक विशिष्ट पहचान बन चुकी हैं। उनकी कहानियाँ देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित और आकाशवाणी में नियमित रूप से प्रसारित होती रहती हैं। साहित्य-सृजन के अतिरिक्त सी.बी.एस.ई. तथा एन.सी.ई.आर. टी. से संबद्ध हिंदी पाठ्य पुस्तकों की रचना, संपादन तथा पुनरावलोकन भी समय-समय पर करती रहती हैं। एक सैन्य अधिकारी की पत्नी होने के कारण सेना के विभिन्न सामाजिक और रचनात्मक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता तथा सफल संचालन इनकी विशिष्टता है। इनके साहित्यिक और सामाजिक योगदान को संज्ञान में लेते हुए देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
वर्तमान में नोएडा में रहकर लेखन कार्य एवं विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों में सहभागिता द्वारा साहित्य-सेवा कर रही हैं।