मोहन भागवत
1950 में चंद्रपुर, महाराष्ट्र में जन्म। बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक। पशु-चिकित्सा विज्ञान में पदवी प्राप्त करने के उपरांत राष्ट्र-कार्य हेतु समर्पित। प्रखर चिंतक-विचारक एवं ओजस्वी वक्ता। सर्वसमाज को एकीकृत कर ‘यशस्वी भारत’ के निर्माण के लिए सतत सक्रिय।