श्री मोहन मक्कड़ को ' वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति ' में ख्याति प्राप्त है । ये रेकी, प्राणिक चिकित्सा, रंगों से चिकित्सा, चुंबकीय चिकित्सा, मनश्चिकित्सा-सर्जरी सम्मोहन तथा तिब्बती ध्यान योग जैसी वैकल्पिक चिकित्सा की जटिल तकनीकों में दक्ष हैं ।
अपने कई वर्षों के चिकित्सकीय जीवन में श्री मोहन मक्कड़ लगभग सोलह सौ रोगियों का इलाज कर चुके हैं । इन्होंने ऑर्थराइटिस, मधुमेह, गठिया, लकवा, पायरिया, स्पांडिलाइटिस, ब्रॉन्काइटिस, दमा तथा बवासीर जैसे रोगों का इलाज किया है । इसके अलावा सिरदर्द, बदन दर्द, हकलाना तथा स्मरण शक्ति कमजोर पड़ने जैसी समस्याओं का भी निराकरण किया है ।